अमौसी हवाई अड्डे को अतिविशिष्ट क्षेत्रीय हवाई अड्डे का इनाम मिला।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 19 जनवरी 2023: अमौसी हवाईअड्डे को 2.5 करोड़ यात्रियों की श्रेणी में अति विशिष्ट हवाईअड्डे का इनाम दिया गया है। यह पुरस्कार हवाई अड्डा प्रशासन को एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन सिविल एविएशन एंड एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से दिल्ली में बुधवार को हुए कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से दिया गया है।

अमौसी हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि,यात्रियों की सुविधा में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी की जा रही है। विगत वर्ष सितंबर तक 45 लाख से ज्यादा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने अमौसी से यात्रा की, जो कि साल 2019 के अनुपात में करीब 25% ज्यादा था। हवाईअड्डे पर यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था, भीड़भाड़ को कम करने हेतु अतिरिक्त प्रवेश द्वार तैयार किये गए हैं।

इसके अतिरिक्त कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (सीयूएसएस) मशीन, चेक इन काउंटरों की तादात, इनलाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, बैगेज स्कैनर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टरों की  तादात दुगनी, पर्यावरण संरक्षण हेतु इलेेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वॉइंट,सीसीटीवी कैमरों में बढ़ोत्तरी, अच्छी  एयर कनेक्टिविटी हेतु विमान सेवाओं में बढ़ोत्तरी की गयी है।

ये भी पढ़े

⇒ रूपये दुगुना करने का लालच देकर ठगे 25 लाख।

 

⇒ C-TET परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला एक पकड़ा गया, कोचिंग संचालक है सॉल्वर गिरोह का सदस्य।

 

⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जाति आधारित रैलियों के संबंध में केंद्र एवं युपी सरकार से मांगा जवाब