ब्राजील की कंपनी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, प्रदेश में बढ़ेंगे 4200 नौकरी के अवसर।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 20 जनवरी 2023:  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु मंत्री समूहों के विदेशी दौरों में प्राप्त निवेश प्रस्ताव अब एमओयू में परिवर्तित होने लगे हैं। मैक्सिको, ब्राजील एवं अर्जेंटीना में किये गये रोड शो के समय प्राप्त 13 निवेश प्रस्ताव में से 6 पर एमओयू हो गए हैं। इसमें ब्राजील की कंपनी यूपी में एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। 

इसके अतिरिक्त अपशिष्ट प्रबंधन एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र सहित प्रदेश में कुल 1725 करोड़ का निवेश होगा। इससे लगभग 4200 लोगों को नौकरी प्राप्त होगी । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व में विगत महीने मेक्सिको, ब्राजील एवं अर्जेंटीना गए प्रतिनिधिमंडल को 2,975 करोड़ रुपये के 13 निवेश प्रस्ताव मिले थे। 

मैक्सिको की कंपनी ग्रुपो बिंबो यूपी में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना पर 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 500 लोगों को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा। मैक्सिको की ही कंपनी द हॉकिंसन ग्रुप अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट स्थापित करने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे 1000 लोगों को नौकरी मिलेगी । 

एयरक्राफ्ट निर्माण का प्लांट स्थापित करने हेतु ब्राजील की कंपनियां अकेर 300 एवं अंबेर 500 करोड़ का निवेश करेंगी। इस निवेश से 2200 नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। अर्जेंटीना की खाद्य प्रसंस्करण की 2 कंपनियों ने यूपी सरकार के साथ एमओयू किया है। अर्कोर कंपनी सौ करोड़ एवं क्रेसूड कंपनी 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दोनों कंपनियों के निवेश से 5 सौ लोगों को नौकरी मिलेगी।

ये भी पढ़े

नगर विकास मंत्री एके शर्मा: नगर निकायों में प्रातः 8 बजे तक पूरी की जाये सफाई।

 

अमौसी हवाई अड्डे को अतिविशिष्ट क्षेत्रीय हवाई अड्डे का इनाम मिला।

 

पुलिस ने मीना मार्केट क्षेत्र में फॉक्स कैफे हुक्का बार में कार्यवाही की, 4 हिरासत में