उतरेटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 21 जनवरी 2023: आलमनगर रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके पूर्ण होने के पश्चात उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल उतरेटिया को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने की योजना बना रहा है। इससे जहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों व यात्रियों का भार कम होगा, वहीं रूट पर ट्रेनों का संचालन भी अच्छा हो सकेगा।

इसी क्रम में उतरेटिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का नक्शा बनाया गया है। इस स्टेशन पर नई लाइनें बिछाई जाएंगी। एसी लाउंज, वाटर वेंडिंग मशीनें,ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें इत्यादि यात्री सुविधाओं के कार्य होंगे। जिसके लिए 45 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च पहले भाग में किया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि,आलमनगर रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य आखिरी भाग में है। यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विकास कार्य कराए गए हैं। इसके पश्चात उतरेटिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा, जिससे चारबाग स्टेशन पर यात्रियों व ट्रेनों का  भार कम हो सके।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आलमनगर रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन की तरह विकसित करने की योजना तैयार की गयी है। लगभग 90 करोड़ रुपये से स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्मों, फुटओवर ब्रिजों, नई रेलवे लाइनों, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, नई स्टेशन बिल्डिंग, लाउंज समेत अनेक सुविधाओं पर कार्य प्रारंभ किया गया। विगत 15 जनवरी को स्टेशन को पूर्ण किये जाने की अवधि थी, लेकिन इसके पूर्ण होने के पश्चात कुछ निर्माण कार्य बचा रह गया है जो फरवरी तक पूर्ण होने की संभावना है। सैटेलाइट स्टेशन बन जाने के पश्चात 8 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज भी आलमनगर स्टेशन पर दिया जाएगा। इससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के भार एवं यात्रियों की तादात को कंट्रोल किया जा सकेगा।

उतरेटिया में गुड्स शेड हेतु भी है जमीन

आलमनगर रेलवे स्टेशन की तरह उतरेटिया स्टेशन पर जमीन की परेशानी नहीं है। इसलिए स्टेशन पर गुड्स शेड  तैयार करने में आसानी होगी। एवं वाशिंग पिट समेत नई स्टेशन इमारत भी आसानी से तैयार हो सकेगी। इतना ही नहीं सेकेंड एंट्री, टिकटिंग, डॉरमेट्री का नक्शा भी तैयार हो सकेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना 170 के करीब ट्रेनों का आना- जाना है,जिससे1 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। चारबाग के निकट के स्टेशनों को विकसित कर यहां भार कम करने से संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। उतरेटिया स्टेशन के विकसित होने पर ट्रेनों के स्टॉपेज में वृद्धि की जा सकेगी, जिससे यात्रियों को चारबाग तक नहीं जाना पड़ेगा। एवं रेलवे यातायात भी आसान हो सकेगा। नई लाइनों के होने से ट्रेनों को बिना रोके संचालित किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े

⇒ सचिवालय में नौकरी के नाम पर 25.50 लाख ठगने वाला पकड़ा गया

 

⇒ ब्राजील की कंपनी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, प्रदेश में बढ़ेंगे 4200 नौकरी के अवसर।

 

⇒ आधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों का किया जायेगा उपचार, जीभ, गाल एवं स्तन कैंसर का होगा उचित उपचार