लखनऊ 2 नवंबर 2021: आज धनतेरस के दिन कुछ लोगों के लिए लखनऊ पुलिस ने उपहार दिया है। लखनऊ पुलिस सहारनीय कार्य करते हुवे चोरी के 41 मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया।
सर्विलांस की ली गयी मदद:
चोरी या खोये हुवे मोबाइल को IMEI के आधार पर इनको सर्विलांस पर लगा दिया गया था। जैसे ही मोबाइल ट्रैक हुवे फिर एक टीम गठित कर के उनको बरामद कर लिया गया। धनतेरस वाले दिन उनके मालिकों को वापस कर दिया गया।
मोबाइल की कीमत लगभग 8 लाख थी:
पुलिस द्वारा बरामद कुल 41 मोबाइल की कीमत लगभग 8 लाख बताई जा रही है। ये अधिकतर एंड्राइड मोबाइल थे।