लखनऊ: दीपावली तक पूरा प्रदेश बिजली कटौती मुक्त, दीपावली तक 24 घंटे मिलेगी बिजली

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 2 नवंबर 2021: धनतेरस से लेकर दीपावली तक प्रदेश भर में बिजली कटौती बिल्कुल नहीं की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद ऊर्जा  मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है।

सीएम का दीपावली तोहफा:

कोयला संकट से बिजली उत्पादन प्रभावित होने के बावजूद यूपी में दीपावली तक बिजली में कटौती नहीं की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने धनतेरस से दीपावली तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों पर पूरे प्रदेश को कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति का निर्णय किया है।

आदेश जारी :

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की आदेश के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें, साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधो को भी कम से कम समय में शीघ्र सही करने के लिए आवश्यक कदम उठा लिए जाये। 

पर्याप्त बिजली हैं :

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया है कि गांवों से लेकर शहरों तक निर्बाध बिजली देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस समय राज्य के पास पर्याप्त बिजली है। विभाग बिना कटौती निर्बाध बिजली की आपूर्ति की तैयारी कर चुका है। संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।