धनतेरस से लखनऊ से 10 शहरों के बीच रोडवेज बसों की होगी शुरुआत, आनलाइन भी बुकिंग

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 1 नवंबर 2021: दीपावली पर घर से दूर रहनेवालो के लिए बड़ी खुशखबरी है की लखनऊ से 10 शहरों के लिए धनतेरस से नॉन स्टाप बस सेवा शुरू हो रही है और यह सेवा 11 नवंबर तक चलेगी।

262 नॉन स्टाप बसों का होगा संचालन:

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) दीपावली से पहले धनतेरस से लखनऊ के बस अड्डे से  262 नॉन स्टाप बसों का संचालन करने जा रहा है। सबसे अधिक  बसें गोरखपुर रूट पर 54 है और दिल्ली पर 51 बसों का संचालन होगा। इनमें साधारण एवं जनरथ एसी बसें शामिल हैं।

इन बसों का संचालन होने से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी से लोगों को सफर करने वालों को आराम से बस मिल जाएगी। ये बसे लखनऊ लेकर जाएंगी और वापस भी लेकर आएंगी। ये सभी नॉन स्टाप बसें 11 नवंबर तक चलेंगी।

किन बस अड्डों से चलेगी:

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि इन बसों का संचालन लखनऊ के आलम बाग, कैसरबाग, कमता व चारबाग अड्डे से प्रत्येक एक घंटे पर होगा। ये बसें धनतेरस से गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को लेकर सीधे ले जाएंगी। यात्री इन बसों में सीटों की बुकिंग आनलाइन या बस अड्डे के टिकट काउंटर से करा सकते हैं।

किस रुट पर कितनी बसों की सुविधा:

किस शहर के लिए कितनी बसों की शुरूआत होगी उस की जानकारी इस प्रकार से है

गोरखपुर 54
दिल्ली 51
बहराइच 24
बलरामपुर गोंडा 32
कानपूर 17
आजमगढ़ 37
हरिद्वार  12
वाराणसी 10

 

कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी:

परिवहन निगम ने नॉन स्टाप बसों का संचालन करने के लिए स्पेशल रूप से कर्मियों की भी अड्डे पर ड्यूटी लगाई है। ये कर्मचारी यात्री को जाने वाले शहर की बस तक लेकर जाएंगे। सीट क्षमता पूरी होने पर बस नॉन स्टाप के रूप में गंतव्य को जाएगी। बस की रवानगी में देरी होने पर यात्री हाल एवं वेटिंग कक्ष में बस के आने का इंतजार भी कर सकेंगे।