लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: पीजीआई थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को हिरासत में ले लिया है। ये लोग शनि मंदिर चौराहे की तरफ से 2 बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से काफी मात्रा में जाली एटीएम कार्ड एवं जाली नोट मिले हैं।
पकडे गये अपराधियों के नाम क्रमशः अजय निषाद निवासी जोगियापुर,राजेश कुमार निवासी कोरवलिया, फिरोज अहमद निवासी मुहम्मदपुर,पवन कुमार यादव निवासी ठकठोलिया,सचिन गुप्ता निवासी पुरानी बाजार है। इन अपराधियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
ये अपराधी गण लोगों बहला फुसलाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। बाद में उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते थे। इन अपराधियों के पास से 98 एटीएम कार्ड ,500 रूपये के 29 जाली नोट एवं 2 बाइक मिली हैं ।
इन अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.राणा राजेश सिंह,उ.नि.अनुज प्रताप सिंह एवं हे.का. बाबुराम इत्यादि शामिल थे।