Levana Hotel Agani : 5 अन्य अधिकारीयों की भी होगी जाँच, एलडीए ने मांगी रिपोर्ट।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 10 दिसम्बर 2022: होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड की जांच के दायरे में 05 अन्य अधिकारी भी आ गये हैं। ये अधिकारी जोन-6 में विहित प्रभारी रह चुके हैं। एलडीए के पूर्व संयुक्त सचिव महेंद्र मिश्र ने शासन में शिकायत की थी कि जोन-6 में और भी कई अधिकारी नियुक्त रहे थे, परन्तु उनको लिस्ट में शामिल नही किया गया। जिस पर शासन के नियुक्ति विभाग ने एलडीए को पत्र भेजकर नियुक्ति की रिपोर्ट मांगी थी। 

एलडीए की तरफ से भेजी गयी रिपोर्ट के अंतर्गत, जोन-6 में रितु सुहास, कमलजीत सिंह, राजीव कुमार की  नियुक्ति रही है, एवं दो और अधिकारीयों की नियुक्ति की जाँच की जा रही है। रितु सुहास पीसीएस से आईएएस बन चुकी हैं। कमलजीत सिंह अयोध्या नगर निगम के चीफ इंजीनियर और राजीव कुमार एलडीए जोन-3 के प्रवर्तन प्राधिकारी हैं।

होटल प्रबंधन पुनः पहुंचा हाईकोर्ट, सुनवाई 15 तारीख को

होटल ध्वस्त न किये जाने की याचिका  के सम्बन्ध में लेवाना सुइट्स प्रबंधन को लखनऊ पीठ से अभी राहत नहीं मिली है। होटल प्रबंधन की याचिका पर सुनवाई अब 15 दिसंबर को होगी। इससे  पूर्व कोर्ट ने आदेश दिया था कि एलडीए के सम्बंधित अधिकारी होटल प्रबंधन को सुनवाई का अवसर देकर सीलिंग व ध्वस्तीकरण का निर्णय  लेंगे।

सम्बंधित अधिकारी ने होटल प्रबंधन के प्रत्यावेदन को निरस्त कर दिया था। इसके विरुद्ध लेवाना हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन की ओर से नामित राजेश मिश्र ने हाईकोर्ट में पुनः याचिका दायर की है। इस पर न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।