लखनऊ 14 दिसम्बर 2022: लखनऊ के 09 क्षेत्रों में 5 जी सेवा प्रारंभ हो गई है। प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी एयरटेल ने यह सेवा शुरू की है। बुधवार को हजरतगंज, गोमती नगर, आलमबाग, अमीनाबाद,
विकास नगर, जानकीपुरम, अलीगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम में 5 जी सेवा प्रारंभ कर दी गई है। कंपनी के अनुसार शीघ्र ही पूरे लखनऊ में सेवा को प्रारंभ किया जायेगा ।
एयरटेल की ओर से कहा गया कि 5 जी की स्पीड 4 जी से 30 गुना ज्यादा है।आप की जानकारी हेतु बता दें कि 50 से 60 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड मिल जाएगी।
इस सेवा का फायदा कैसे प्राप्त होगा, इस सम्बन्ध में विगत दिनों एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने सामूहिक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने 5 जी के सम्बन्ध में उपभोक्ताओं के मन मे उत्पन्न हो रहे
प्रश्नों के उत्तर दिए थे। उन्होंने बताया कि एयरटेल के उपभोक्ताओं को अपना सिम नहीं बदलना होगा। अपने वर्तमान सिम पर ही 5 जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उनके
अनुसार एक साल से ज्यादा वक़्त के पहले के स्मार्टफोन में 5 जी चिपसेट नहीं होता है। देश में उपलब्ध नए स्मार्टफोन में ज्यादातर इस सुविधा से लैस हैं। यदि आप एक नया
स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो परख लें कि यह 5 जी सुविधा से सक्षम है या नहीं। फोन की 5 जी सेटिंग चालू करें। अपने फ़ोन को 5 जी सक्षम करने के लिए सेटिंग टैब पर जाएं और
कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं। आपको 4 जी या एलटीई के अतिरिक्त 5 जी चुनने का विकल्प दिखेगा।