केजीएमयू के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में विशेषज्ञों का इजाफा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 दिसम्बर 2022: केजीएमयू में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में  शीघ्र ही विशेषज्ञों में इजाफा होगा। यहां चलने वाले तीन पीजी पाठ्यक्रम में वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा भर्तियाँ होगी। इससे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों हेतु क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ तैयार किये जा सकेंगे। वहीं केजीएमयू में क्रिटिकल केयर में भर्ती मरीजों को अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश अग्रवाल ने कहा कि इंडियन डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर मेडिसिन, इंडियन फेलोशिप इन क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पोस्ट सर्टिफिकेट ऑफ ट्रेनिंग इन क्रिकल केयर मेडिसिन में सीनियर रेजिडेंट्स को रखा जाएगा। 24 दिसंबर को इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है।

उसके द्वारा चयन किया जाएगा। सर्टिफिकेट प्रोग्राम में नियुक्ति हेतु एमबीबीएस पास डॉक्टर आ सकते हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु एमडी व डीएनबी और फेलोशिप हेतु  एमडी डीएनबी के अतिरिक्त डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।