लखनऊ 09 दिसम्बर 2022: लखनऊ में नौकरी की चाहत रखने वाले आवेदकों के लिए आवश्यक सूचना है। 12 दिसंबर को लखनऊ के राजकीय ओधोगिक औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में संचालित होने वाले रोजगार मेला को स्थगित कर दिया गया है। वैसे इस रोजगार मेला को स्थगित किए जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। संस्थान को शासन की ओर से प्राप्त पत्र में लिखा हुआ है कि इस रोजगार मेले को किन्हीं कारणों से स्थगित करना पड़ा है। मेले की नई तारीखों को लेकर भी संसय बना हुआ है।
उच्च पैमाने पर होने वाला था यह मेला
इस मेले में रोजगार पाने वाले युवाओं को पद के अनुसार 8000 से लेकर 25000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलने की आशंका जतायी गई थी। लगभग 110 विभिन्न कंपनियां 12 दिसंबर को लखनऊ में छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लेने के लिए आने वाली थीं। इतने उच्च पैमाने पर होने वाले रोजगार मेले को एकाएक स्थगित किए जाने से आईटीआई अलीगंज में भी अफरा-तफरी का वातावरण है क्योंकि इतना प्रचार-प्रसार हो जाने के पश्चात अब आईटीआई प्रबंधन को यह भी भय है कि कहीं 12 दिसंबर को दूरदराज से छात्र छात्राएं यहां न आ जाएं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़े।
रोजगार मेला स्थगित किए जाने की जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी एमए खान ने देते हुए कहा कि, पत्र में लिखा है कि मेले की अगली तारीख अति शीघ्र बतायी जाएगी। इसके पश्चात संस्थान ने भी मेला स्थगित करने की जानकारी दी। अगली तारीखें घोषित होते ही पोर्टल www.sewayojan.up.nic पर अपडेट कर दी जाएंगी। यह रोजगार मेला अत्यधिक उच्च पैमाने पर होने जा रहा था, जिसमें हाई स्कूल, इंटर, ग्रैजुएट, पीजी, डिप्लोमा के अतिरिक्त कौशल विकास प्रशिक्षण पास करने वालों छात्रों व युवाओं को रोजगार दिए जाने की जानकारी दी गयी थी।