लखनऊ 13 जनवरी 2023: लालबाग में वाल्मीकि मार्ग के रहने वाले सैफ नवाब ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने हेतु 40 लाख ठगने का मुकदमा गुडंबा थाने में लिखवाया है। पीड़ित ने बहादुरपुर के रहने वाले सै. फैज पर ठगी का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर गुडंबा आलोक राय के अनुसार, सैफ नवाब कुछ वक़्त पूर्व खुर्रमनगर में निवास करते थे। इसी समय उनकी मित्रता फैज से हुई थी सैफ के मुताबिक, फैज ने कहा था कि, इंडियन ऑयल के एक अफसर से उसका अच्छा परिचय है। रुपया खर्च करो तो लाइसेंस दिलवा दूंगा। भरोसा करके पीड़ित ने 14.67 लाख रुपये कहे खाते में डिपाजिट कर दिए। इसके पश्चात 25.33 लाख रुपये अनेक किस्तों में दिए थे।
प्रत्येक बार रूपये देने के पश्चात उसे इंडियन ऑयल के नाम से छपा बिल दिया था। इसके कारण फैज पर आशंका नहीं हुई, परन्तु पंप खोलने की बात पर वह बहानेबाजी करता था। एकाएक उसने भेंट करना एवं फोन पर बात करना छोड़ दिया। जिस पर बिलों की छानबीन कराई तो ठगी की जानकारी हुई।