लखनऊ 12 जनवरी 2023: सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद की नौकरी का भरोसा देकर ठगने वाला विपिन कुमार शर्मा बुधवार को पकड़ लिया गया। वह आरजीवाई सिक्योरिटी एजेंसी का मालिक है। आरोपी को गोमतीनगर विस्तार व गोमतीनगर थाने की पुलिस ने मिलकर उसे पकड़ा है।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी के अनुसार,पीजीआई के उतरेठिया पुल के निकट से विपिन कुमार शर्मा को हिरासत में लिया गया है। वह स्थाई रूप से वाराणसी के शिवपुर खुशहाल नगर का निवासी है। एवं आलमबाग में सिक्योरिटी एजेंसी संचालित करता है।
विपिन ने गैंग के मुखिया हृदय नारायण मिश्रा, राकेश चौधरी एवं चंदा यादव के साथ मिलकर गोमतीनगर विस्तार सुलभ आवास के रहने वाले अनिल कुमार सिंह से 17 लाख रुपये लिए थे। हृदय नारायण ने विपिन को सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी का भरोसा दिया था। जाली नियुक्ति पत्र भी उपलब्ध कराया था। विपिन के फरार सहयोगियों को पुलिस ढूढ़ रही है।