H3N2 Influenza: H3N2 वायरस के केस में चिकित्सकों की सलाह से ही लें दवा, भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचें।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 14 मार्च 2023: बुखार के मामलों में यूपी के अनेक इलाकों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बुखार पीड़ितों के मामले नोएडा एवं गाजियाबाद में सामने आने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी मरीजों की तादात में वृद्धि के पश्चात प्रशासन एवं सरकार सक्रिय    हुए हैं।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सीनियर फैकल्टी शीतल वर्मा ने बताया कि, इन्फ्लूएंजा ए वायरस सब टाइप एच3एन2 कोई नई बात नहीं है। बीमार होने पर लोगों को चिकित्सक की सलाह के बगैर स्वयं दवा लेने से बचाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, यह फ्लू वैरिएंट अलग है। बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी महसूस होने पर लोगों को खुद दवा खरीदने के बजाय चिकित्सक से सलाह लेकर ही दवा लें।

चिकित्सकों के अनुसार,लोगों को  भीड़-भाड़ वाली स्थानों से बचना चाहिए। अनजान लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को पर्याप्त रखना चाहिए।

आईएमए, लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष पीके गुप्ता ने बताया कि, बच्चे एवं वृद्ध सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सुबह एवं देर शाम ठंड से बचें। इससे संक्रमित होने की आशंका कम हो जाएगी।

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला के अनुसार, खांसी को काफी समय से इन दिनों महसूस करने वालों में से ज्यादातर के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। यह उम्र या पहले से उपस्थित किसी अन्य बीमारी  की वजह से हो सकता है।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: लखनऊ में दौलत खेड़ा गाँव के लापता युवक की लाश बरामद, घर वालों ने लगाया मर्डर का आरोप।

 

राजस्व वसूली में लापरवाही पर अब बड़े अफसरों के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही, नहीं नपेंगे सिर्फ छोटे अफसरों

1 thought on “H3N2 Influenza: H3N2 वायरस के केस में चिकित्सकों की सलाह से ही लें दवा, भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचें।”

Comments are closed.