लखनऊ 13 दिसम्बर 2022: नगरीय निकाय चुनाव में 17 नगर निगम के महापौर, 200 नगरपालिका परिषदों के अध्यक्ष और 545 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 5 दिसंबर को जारी आरक्षण प्रस्ताव पर आपत्तियां देने का आज आखिरी दिन है।
पुरे प्रदेश में नगर विकास विभाग को काफी मात्रा में आपत्तियां प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरक्षण का निर्धारण जनसंख्या के अनुपात के अनुसार नहीं किया गया है। नगर विकास विभाग की ओर से सोमवार शाम तक आपत्तियां ली जाएगी और 2 दिन में 14 दिसंबर तक आपत्तियों को निस्तारित कर दिया जाएगा।
विभाग के सूत्रों केअनुसार, जहां आपत्तियां विधि संगत होंगी वहीँ पर ही बदलाव के सम्बन्ध में विचार किया जाएगा। महत्वपूर्ण है कि भाजपा के कई विधायक भी आरक्षण प्रस्ताव से खुश नहीं है।