कनाडा की कंपनियां ने 1 हज़ार करोड़ का करेंगी निवेश, दो एमओयू(MOU) हस्ताक्षर किए गए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 13 दिसम्बर 2022: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के रोड शो हेतु कनाडा गए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को 1000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पर निवेश सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि, ये कंपनियां यूपी में डिफेंस एंड एयरोस्पेस और हेल्थ सेक्टर में निवेश करेंगी।

पूरी दुनिया से प्रदेश में निवेश को लुभाने हेतु16 विभिन्न देशों में प्रदेश के प्रतिनिधि गए हैं। प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में बड़े स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। यह इन्वेस्टर्स समिट वैश्विक औद्योगिक जगत को आर्थिक विकास में सहयोग करने के लिए एक समग्र मंच प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगा।