निकाय चुनाव:15 दिसम्बर के बाद जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना ,आरक्षण निर्धारित होने के पश्चात कार्यक्रम घोषित करेगा आयोग।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 13 दिसम्बर 2022: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की अधिसूचना 15 दिसंबर के पश्चात जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग को नगर विकास विभाग की तरफ से निकायों के वार्ड, महापौर और निकाय अध्यक्षों का आरक्षण  निर्धारित होने का इंतजार है।

आयोग के विशेष कार्याधिकारी एस.के. सिंह के अनुसार ,आरक्षण निर्धारित होने के पश्चात आयोग को चुनाव की अधिसूचना तैयार करने और उस पर उच्च स्तरीय वार्ता हेतु समुचित वक़्त चाहिए। चुनाव संपन्न होने के लिए भी 30 से 35 दिन का वक़्त चाहिए। इस कारण चुनाव की अधिसूचना 15 दिसंबर के पश्चात जारी होने की उम्मीद की जा रही है।

वैसे नगर विकास विभाग की पूरी कोशिश है कि 14 दिसंबर तक आरक्षण का  निस्तारण कर दिया जाए जिससे आयोग 15 दिसंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी कर दे। जिससे न्यायालय में लंबित आरक्षण संबंधी अपीलों के कारण चुनाव टालने की स्थिति उत्पन्न न हो सके।

 पंचायत चुनाव में भी आरक्षण से सम्बंधित सुप्रीमकोर्ट में अपील दाखिल की गई थी। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने अपील पर सुनवाई से पूर्व ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी। अधिसूचना जारी होने के कारण सुप्रीमकोर्ट ने अपील पर सुनवाई करने से मना कर दिया था।

आयोग सूत्रों के अनुसार, नगर विकास विभाग की तरफ से 14 दिसंबर तक आरक्षण  निर्धारित कर रिपोर्ट आयोग को सौंप दी जाएगी। उसके पश्चात आयोग दो से तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराने हेतु मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से वार्ता होगी । जिससे चुनाव हेतु सूरक्षा के सभी जरुरी उपाय किये जा सकें। आयोग को चुनाव की अधिसूचना जारी करने में दो से तीन दिन का वक़्त लग सकता है।