लखनऊ 11 जनवरी 2023: समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम में परिवर्तन की उम्मीद है। पार्टी वालों के अनुसार, ट्विटर युद्ध के पश्चात अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में परिवर्तन का निर्णय किया है। अब तक टि्वटर मीडिया का काम मनीष जगन अग्रवाल के सुपुर्द था।
उन्हें ट्विटर पर अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल करने के सम्बन्ध में हिरासत में लिया गया था। जबकि मनीष छुट गये हैं। फिर भी सपा अध्यक्ष ने अब यह जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को देने की बात बतायी है।
नया टि्वटर मीडिया संचालक कौन होगा अभी उसके नाम की सुचना जारी नहीं की गई है। समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम में परिवर्तन की उम्मीद है। पार्टी वालों के अनुसार, ट्विटर युद्ध के पश्चात अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में परिवर्तन का निर्णय किया है।