लखनऊ 11 जनवरी 2023: आशियाना स्थित रॉयल इन होटल में दबंगों ने रिसेप्शनिस्ट का सिर फोड़ दिया। प्रथम तल से उसे गिराने की कोशिश की। रिसेप्शनिस्ट रेलिंग पकड़कर बहुत समय तक लटका रहा।
होटलकर्मी सहायता हेतु आये तो धकेलते हुए आरोपी युवती व युवक भाग गये। पुलिस मुकदमा लिख कर आरोपियों को ढूंड रही है। सीतापुर के धरौली के रहने वाले रजनेश वाल्मीकि आशियाना के रॉयल इन होटल में रिसेप्शनिस्ट हैं। सोमवार को शाम की शिफ्ट थी। रजनेश के अनुसार, 9 जनवरी को कृष्णानगर देवपुर रोड के रहने वाले आशुतोष कुमार ने कमरा नंबर 101 बुक कराया। उसके साथ एक युवती थी ।उसने अपना परिचय पीजीआई थाना क्षेत्र की रहने वाली सृष्टि के रूप में दिया। आशुतोष ने मैनेजर तरुन को कहा था कि 4 घंटे में चेक आउट कर जाएगा।
रजनेश ने बताया कि, वक़्त पर चेक आउट नहीं होने के कारण कमरे पर गया था। दरवाजा खटखटाने पर सृष्टि ने कुछ समय पश्चात कमरा खाली करने की बात बतायी। पीड़ित के अनुसार, रात में दूसरे गेस्ट को तीसरे मंजिल पर बना कमरा दिखाने गया था। वापस आते वक़्त पहली मंजिल पर 2 अपरिचित युवक दिखायी दिए।
पूछताछ की तो युवक नाराज हो गए। इसी समय कमरे से आशुतोष और सृष्टि भी निकल आये। इन्हीं लोगों ने युवकों को बुलाया था। रजनेश ने बाहरी लोगों को कमरे में बुलाने पर एतराज किया तो झगड़ा प्रारंभ हो गया।
पीड़ित के अनुसार, आशुतोष एवं उसके सहयोगियों ने बेल्ट से मारने के पश्चात नुकीले वस्तु से सिर पर प्रहार किया। घसीटकर रेलिंग की ओर ले गए एवं गिराने लगे। मजबूती से रेलिंग पकड़ने के कारण चिढ़े आरोपी गालियां देते हुए चले गये। जिन्हें पकड़ने हेतु पीड़ित ने चिल्लाया, परन्तु आरोपी होटलकर्मियों को धकेलकर भाग गये। रिसेप्शनिस्ट के अनुसार, घटना की जानकारी 9 जनवरी को दी थी, परन्तु केस मंगलवार को लिखा गया।
इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के अनुसार, फुटेज के अतिरिक्त आरोपी आशुतोष एवं उसके सहयोगियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है।