केजीएमयू कैंसर का आधुनिक परीक्षण में किया जायेगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 11 जनवरी 2023: केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग में अब कैंसर एवं इसके जेनेटिक म्युटेशन का आधुनिक परीक्षण किया जायेगा। इसके लिए विभाग में अब फिश व पीसीआर की तरह परीक्षण किया जाने लगा हैं। अभी तक कैंसर के इन परीक्षणों  हेतु दूसरे संस्थान या फिर प्राईवेट लैब जाना पड़ता था।

केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. यूएस सिंह ने कहा कि ,फिश व पीसीआर परीक्षण से हम जेनेटिक म्यूटेशन के सम्बन्ध में जानकारी कर सकते हैं। फिश जांच फ्लोरोसेंट एंटीबॉडी के अनुसार किया जाता है। जबकि पीसीआर डीएनए व आरएनए सम्बंधित परीक्षण होता है। इन परीक्षणों के पश्चात कैंसर के मरीजों के उपचार में आसानी हो जाएगी।