लखनऊ 11 जनवरी 2023: मारपीट के सम्बन्ध में पीड़ित वकीलों ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे सहित 5 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट की मांग वाला प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने थाने से 16 जनवरी हेतु रिपोर्ट मांगी है।
अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा एवं अश्विनी कुमार सिंह राठौर की तरफ से सेंट्रल बार के महासचिव बृजेश यादव एवं लखनऊ बार के महासचिव कुलदीप मिश्र ने यह प्रार्थना पत्र देकर इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे, दरोगा राजकुमार एवं विजय कुमार सरोज तथा कांस्टेबल रोहित कुमार व संजीव भाटी को आरोपी बनाया है।
प्रार्थना पत्र में पीड़ितों ने समस्त वारदात का उल्लेख करते हुए पुलिस के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि,उच्च न्यायालय में 5 जनवरी को प्रकरण की सुनवाई के वक़्त न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी ने बताया था कि, पीड़ित अधिवक्ता रिपोर्ट की मांग को लेकर संबंधित मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। इसके पश्चात अधिवक्ताओं ने यह प्रार्थना पत्र दिया।