लखनऊ 12 जनवरी 2023: दिल्ली पुलिस का अफसर बनकर जालसाज ने युवक को व्हाट्सएप पर गिरफ्तारी वारंट भेजा। फोन करके जेल में बंद करने की धमकी दी। बदले में 1 लाख रुपये मांगे। डर कर युवक ने पेटीएम नंबर पर 77 हजार रुपये भेज दिए। आरोपियों की मांग में वृद्धि होने पर छानबीन की तो जालसाजी का पता चला। पीड़ित ने सोमवार को मदेयगंज थाने में मुकदमा लिखवाया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह के अनुसार, खदरा के जमीरुद्दीन असलम ने जानकारी दी कि, 28 दिसंबर को एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने स्वयं को दिल्ली पुलिस का अफसर गौरव मल्होत्रा कहा। उसने कहा कि गिरफ्तारी वारंट है और व्हाट्सएप पर इसकी छाया प्रति भी उपलब्ध करायी। एवं धमकी दिया कि जेल जाने से छुटकारा पाना है तो 1 लाख रुपये दे दो। इसी समय एक अन्य नंबर से राहुल शर्मा ने फ़ोन किया एवं और पैसों की मांग प्रारंभ की। पीड़ित के अनुसार, वार्ता के वक़्त उसने बताया कि कभी भी अनुचित कार्य नहीं किया परन्तु धमकी से भयभीत हो गया था। छोटे भाई से कहकर पेटीएम नंबर पर 2 बार में 76500 रुपये भेजवाये थे।