लखनऊ 26 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश के समस्त हास्पिटलों में सोमवार से हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम(एचएमआईएस) प्रणाली शुरु होगी। इसमें प्रदेश के मेडिकल संस्थान एवं मेडिकल कालेज जुड़ेंगे। इस प्रणाली के द्वारा रोगियों की समस्त सूचनाएं ऑनलाइन पोस्ट कर चिकित्सक के कंप्यूटर तक जायेगी। परीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन होने के पश्चात चिकित्सक अपने कंप्यूटर पर देख सकेंगे। इस नई व्यवस्था का प्रारंभ सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में एनेक्सी में संपन्न किया जायेगा।
एचएमआईएस प्रणाली शुरु होने के पश्चात प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों, राजकीय संस्थानों, स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविधालयों में पेपरलेस व्यवस्था को शुरु किया जा सकता है। पहले चरण में चिकित्सा शिक्षा के गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, कानपुर और आगरा स्थित मेडिकल कॉलेज में शुरु होगी। फिर प्रदेश के 36 कॉलेजों को सम्मिलित किया जाएगा।
कॉलेजों में ई हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम भी शुरु करने की योजना है। इस प्रणाली के शुरु होने से जहां एक ओर हास्पिटलों के प्रबंधन, नेतृत्व, नेटवर्क, कार्यप्रणाली और प्रशासन में सुधार होगा वहीं रोगियों को एक यूनीक आईडी नंबर प्राप्त होने से उनसे सम्बंधित समस्त सूचनाएं हास्पिटल में नोट होगी। रोगियों के दोबारा हास्पिटल आने पर बीमारी का इतिहास और सूचनाएं हास्पिटल में पहले से नोट होने से रोगियों को बहुत सुविधा होगी।