लखनऊ 14 जनवरी 2023: जिला जेल से सिविल कोर्ट में पेशी पर लाया गया कैदी अविनाश तिवारी सीढ़ियों से उतरते वक़्त भाग गया। सिपाही जगजीत सिंह के विरुद्ध वजीरगंज थाने में मुकदमा लिख कर लाइन हाजिर करने की सूचना पुलिस कमिश्नर को भेज दी गयी है। इससे पूर्व भी वजीरगंज थाने में पकड़ कर लाया गया बदमाश भी धोखा देकर भाग चुका है, जिसे पुलिस ढूंढ नहीं पाई है।
इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र के अनुसार, पुलिस लाइन में नियुक्त सिपाही जगजीत सिंह की ड्यूटी शुक्रवार को पेशी हेतु लगायी गयी थी। अलीगंज त्रिवेणी नगर तृतीय के रहने वाले अविनाश तिवारी उर्फ हनी को प्रातः जिला जेल से पेशी पर लाया गया था। अदालत में जेएम-2 की कोर्ट में पेशी के पश्चात सीढियों से नीचे उतर रहा था।
सिपाही जगजीत के अनुसार, बंदी ने धक्का दिया एवं भाग गया। सिपाही पीछे भागा, परन्तु पकड़ नहीं पाया। इंस्पेक्टर के अनुसार, अविनाश को ढूढ़ने हेतु टीमें नियुक्त की गयी हैं। और सिपाही जगजीत सिंह एवं कैदी अविनाश तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। इंस्पेक्टर ने कहा कि, अविनाश तिवारी पर हसनगंज, अलीगंज, हजरतगंज एवं विकास नगर थाने में धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। हसनगंज थाने में लिखे गये जालसाजी के मुक़दमे में 2017 में हिरासत में लेकर जेल भेजा गया था।