अनुचित तरीके से प्रचार करने वाले 7 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध केस दर्ज।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 जनवरी 2023:अनुचित तरीके से शहर में होर्डिंग, बैनर,पोस्टर लगाने पर नगर निगम ने 7 प्रतिष्ठानों के  विरुद्ध एफआईआर  लिखवायी है एवं इन के विरुद्ध हर्जाना भी लगाया गया है। इसके अतिरिक्त अभियान शुरु कर इस तरह के अनेक होर्डिंग, बैनर एवं पोस्टर हटवाये गए। यह कार्यवाही इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20  के सम्बन्ध में शहर में शुरु किये गये विशेष अभियान के अंतर्गत हुई है।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, चेतावनी देने के पश्चात भी जो लोग नहीं समझ रहे हैं, उनके विरुद्ध हर्जाना लगाने एवं एफआईआर लिखवाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शुक्रवार को 7 प्रतिष्ठानों पर 7-7 हजार रुपये का  हर्जाना लगाया गया है एवं एफआईआर लिखवायी गई है।

जिनमे कपूरथला स्थित जीएस हब, इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित प्रिपेयर आईएएस, चारबाग स्थित ग्लोबल क्लीनिक, महानगर छन्नीलाल चौराहा स्थित कॉफी कला, सीतापुर रोड स्थित ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज, चिनहट स्थित आनंद मोटर्स और महानगर स्थित मेकअप स्टूडियो सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त विशेष अभियान में नगर निगम की टीम ने 278 होर्डिंग, 1700 पोल बोर्ड, 5000 पोस्टर, 70 बैनर इत्यादी हटवाए हैं।