लखनऊ 14 जनवरी 2023: महानगर क्षेत्र में मिडलैंड हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के लेखा विभाग में नियुक्त 3 कर्मचारियों ने खाते से 10 लाख रुपये का गबन कर लिया। मैनेजर ने थाने में मुकदमा लिखवाया है।
इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के अनुसार, मैनेजर ओपी सिंह सूर्यवंशी ने जानकारी दी कि, सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गयी तब देखा गया कि दोपहर की पाली में कार्यरत गौरव यादव, सुजीत शुक्ला व रोहिनी त्रिपाठी ने बिलिंग सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में मरीज के फायनेंशियल लेनदेन का डेटाबेस मिटा कर रुपयों का गबन कर लिया है।
एवं सबूत खत्म करने का प्रयास किया। तीनों के मोबाइल की जाँच की गयी तो बैंक व यूपीआई क्यूआर से फायनेंशियल लेनदेन की छानबीन करने पर गबन की पुष्टि हुई।