विश्वविधालयों की परीक्षाओं में संदिग्ध केंद्रों की ड्रोन कैमरे से की जाएगी देखरेख।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 जनवरी 2023: विश्वविधालय व डिग्री कालेजों की स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षाओं में अब काफी कड़ाई होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे व जनपदों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाने के अतिरिक्त इस बार संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की देखरेख ड्रोन कैमरे के द्वारा होगी। शुक्रवार को यह निर्देश उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दिए।

 लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अफसर की जवाबदेही होगी तय

सचिवालय के नवीन भवन स्थित अपने आफिस में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि,  लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अफसर की जवाबदेही भी निर्धारित हो। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि, विश्व विधालय विधार्थियों के रिजल्ट व सर्टिफिकेट डिजी लाकर में रखने की व्यवस्था करें एवं इस व्यवस्था का पालन  समस्त विश्वविधालय करें। जहां इसकी व्यवस्था नहीं हुई है, वहां अविलम्ब करायी जाए। एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट की व्यवस्था को भी उचित प्रकार से शुरु किया जाए।