लखनऊ विश्वविद्यालय इस वर्ष अपने 100 वर्ष पुरे कर चका है । एक सदी से इस विद्या स्थल ने राष्ट्र और देशवासियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कर्मरत महारथी दिये हैं। इन 100 वर्षों की छात्रों की उत्कृष्टता को सम्मानित करने और चिन्हित करने के लिए, विश्वविद्यालय ने उन पूर्व-एलयू छात्रों को शताब्दी वर्ष में सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें पिछले छः वर्षों (2015-2021) के दौरान, निजी या सरकारी नौकरी के लिए चुना गया है। पूर्व छात्र 20 October, 2021 तक इस फॉर्म को भरकर समारोह में सम्मानित होने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस समय सीमा के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा।
ये आवेदन बहुत ही सिम्पल है आप के पास अपॉइंटमेंट लेटर होना चाहिए, आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है:
आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।