गोमतीनगर पुलिस टीम ने चैन स्नैचिंग और लूटपाट करने वाले दो अभियुक्तों को गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है। इन दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक का नाम भानु पांडेय और दूसरे का नाम शराफत उर्फ़ कल्लू है।
सुनसान जगह पर घटना को देते थे अंजाम:
ये लोग सुनसान जगह पर चोरी की कई गयी बाइक से महिला या बुजुर्ग से पर्स, मोबाइल और नगदी छीन लेते थे। बाद में चोरी की गयी बाइक को किसी जगह पर छोड़ देते थे ताकि की इनको पकड़ा न जा सके। इनका घटना का अंजाम देने का तरीका बहुत शातिराना था।
घरो की रेकी कर चोरी करते थे:
चैन स्नैचिंग के साथ ये बड़े घरो में चोरी भी करते थे, चोरी करने से पहले घरो की रेकी करते थे। पुलिस ने बताया है की ये ऐसा विलासितापूर्वक जीवन जीने के लिए ऐसा किया करते थे। इनकी उम्र 27 और 30 वर्ष है।
दर्ज है कई मामले
दिनांक 26.08.2021 को विनीतखंड गोमतीनगर के निवासी सुमीत कुमार ने नगदी और चाँदी के सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट गोमती नगर थाने में दर्ज कराया था इस में भी इन्ही चोरो का हाथ है। गोमतीनगर थाने में ही चोरी और चैन स्नैचिंग के तीन मामले दर्ज है।
चोरी और स्नैचिंग का सामान बरामद
पुलिस ने इन चोरो से चोरी और चैन स्नैचिंग का सामान भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। बरामद सामान में 16000 रूपये नगदी और एक टूटी हुई सोने की चैन, चार चाँदी के सिक्के और एक नोकिया मोबाइल है।