28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला, पूरा एक हफ्ता रहेगा आयोजन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

प्रदेश सरकार के आदेश पर लखनऊ में पहली बार दीपावली मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा। राज्य सरकार इस बार दीपावली के मौके पर सभी नगर निकायों में  दीपावली मेला  लगाने का आदेश दिया है। लखनऊ में दीपावली मेला गोमती तट पर झूलेलाल स्थल पर होगा।

नगर निगम के देख रेख में होगा आयोजन

आयोजन को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त ने अफसरों के साथ बैठक की, मेले का मकसद पटरी दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए उपयुक्त प्लेट फार्म उपलब्ध कराना है। मेला स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा दीपावली मेला

यह मेला 28 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा । इस संबंध में प्रभारी नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शासनादेश भी जारी कर दिया है। इस योजना के माध्यम से एक जिला, एक उत्पाद को बढ़ावा देने की सरकार की मंशा है।

यह चीजें होगी दीपावली मेले का विशेष आकर्षण

मेले के पहले तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उनमें मैजिक शो , नुक्कड़ नाटक, कठपुतली के अलावा स्थानीय लोक गायन, कला व कौशल का प्रदर्शन का कार्यक्रम भी होगा । लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा ।

मेले में स्वच्छता सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित होगी । पीएम स्वनिधि योजना का भी स्टॉल लगाया जाएगा।

मेला स्थल पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कोविड से बचाव के भी जरूरी उपाय किए जाएंगे।

डीएम ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन की रूपरेखा बनाई जा रही है। मेले जहा त्योहारों ख़रीदारी का मौका होगा वही बड़ो से लेकर बच्चों तक के मनोरंजन के इंतजाम होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज नगर आयुक्त के साथ पार्क का दौरा किया और मेले के लिए की जा रही तैयारियां को देखा। इसके बाद डीएम ने मेले को लेकर कलेक्ट्रेट में एक बैठक भी की।