परिवहन विभाग शुरू करने जा रहा VIP नंबर बुकिंग, 5 लाख रुपये में मिलेंगे गाड़ी का VIP नंबर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गाड़ियों के वीआइपी नंबर चाहने वाले के लिए लखनऊ में नई गाडिय़ों के लिए वीआइपी नंबरों की बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। नए वाहन पर नंबरों की सीरीज यूपी 32 एमजे से होगी शुरू होगी। यदि आपको 0001 जैसा वीआइपी नंबर चाहिए तो इसके लिए कम से कम पांच लाख की फीस जमा करनी होगी।

नंबरों की सीरीज यूपी 32 MJ  होगी

वाहनों पर वीआइपी नंबर पाने की चाहत रखने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है। लखनऊ में नई
गाडिय़ों पर वीआइपी नंबरों की बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। नए वाहन पर नंबरों की सीरीज यूपी 32 एमजे से होगी शुरू होगी। यदि आपको 0001 जैसा वीआइपी नंबर चाहिए तो इसके लिए कम से कम पांच लाख की फीस जमा करनी होगी। इसके बाद  बोली लगेगी। टेंडर में सबसे ज्यादा जो बोली लगाएगा उसे वह नंबर एलॉट कर दिया जाएगा।

सबसे महंगा होगा 0001 नंबर

परिवहन विभाग में वाहन रजिस्ट्रेशन के समय कई बार वाहन मालिक वीआइपी नंबर की डिमांड करते हैं इसके लिए नंबर लेने वाले को एक निर्धारित फीस देनी होती है, जो नंबर की श्रेणी पर निर्भर करता है। प्रदेश में अभी तक 0001 सबसे महंगा नंबर है, जिसे लेने के लिए नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन संचालक को पांच लाख रुपये और ट्रांसपोर्ट वाहन संचालक को एक लाख रुपये फीस के तौर पर देने होते हैं।

3 दिन का बुकिंग समय

वीआइपी नंबर लेने के लिए नीलामी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। नए वाहन मालिक 3 दिनों तक वीआइपी नंबरों की बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग होने के बाद नए वाहन मालिक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। बुकिंग के बाद अगले 4 दिनों तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नीलामी में बोली लगा सकेंगे। जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी उस को वह नंबर दे दिया जायेगा।