कृष्णानगर पुलिस ने दो चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इन के पास से भारी मात्रा में नकदी और सोना चांदी के आभूषण मिले है। जब की एक चोर भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
पकड़े गए चोरों में एक का नाम अजीत पुत्र मेवालाल निवासी आजादनगर दूसरे का नाम करन पुत्र राजकुमार निवासी आजादनगर है। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना से इनको गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी टिंकू पुत्र प्रेम भागने में कामयाब हो गया।
बरामद चोरी का सामान:
पुलिस को इनके पास भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है। बरामद सामान इस प्रकार है:- चांदी के 3 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बिछिया और एक कमरबन्द है। सोने के दो गले का हार, एक गले की चैन को भी इनके पास बरामद किया गया है।
इसके अलावा इन के पास से दो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डेबिट कार्ड, एक एप्पल का मोबाइल, एक ब्लैकबेरी कंपनी का मोबाइल और 30000/- रुपये नगदी मिले है।