बलरामपुर अस्पताल के सर्जन पर मरीज से अवैध शुल्क मांगने का लगा आरोप, दिए गये जांच के आदेश।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 18 मार्च 2023: सर्जरी के नाम पर मरीज से अवैध शुल्क मांगने का आरोप बलरामपुर हास्पिटल के चिकित्सक पर लगा है। गरीब मरीज ने  अवैध शुल्क देने से मना किया तो उसे धमकाने का भी आरोप है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर मरीज ने अधिकारीयों को दिया है। जिसके पश्चात इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं।

तीमारदार रेहाना का आरोप है कि, हार्निया से डालीगंज निवासी जमाल (55) पीड़ित हैं। हास्पिटल की ओपीडी में मरीज को दिखाया गया चिकित्सक ने सर्जरी का निर्णय जाँच के पश्चात लिया। चिकित्सक ने मरीज को 31 जनवरी को भर्ती कर लिया। हार्निया की सर्जरी 1 फरवरी को हुई।

तीमारदार का आरोप है कि, सर्जरी से पूर्व चिकित्सक ने 6500 रुपये की मांग की। इतने रूपये देने में मरीज ने असमर्थता व्यक्त की। वैसे इसके पश्चात मरीज प्रेशर में आकर चिकित्सक को 1800 रुपये देने को मान गया। रुपये कम होने पर चिकित्सक ने लेने से मना कर दिया। मरीज को विगत 8 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया। 

चिकित्सक-स्टाफ के बीच अवैध शुल्क मांगने का वीडियो भी इस बीच बनाया गया । हास्पिटल निदेशक को तीमारदार रेहाना ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं।

निदेशक डॉ. रमेश गोयल के अनुसार, इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में पुख्ता सुबूत पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु संस्तुति की जाएगी।

ये भी पढ़े

लखनऊ में आरएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नकल करते पकड़ी गयी थी छात्रा, प्रिंसिपल एवं टीचर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप

1 thought on “बलरामपुर अस्पताल के सर्जन पर मरीज से अवैध शुल्क मांगने का लगा आरोप, दिए गये जांच के आदेश।”

Comments are closed.