Lucknow Samachar: साइबर जालसाजों ने 5 लोगों के खातों से गायब किये 4.60 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 18 मार्च 2023: 5 लोगों के खाते में जालसाजी करते हुए साइबर जालसाजों ने 4.60 लाख रुपये गायब कर दिए। इंदिरानगर, गाजीपुर, कैंट एवं अलीगंज थाने में जालसाजी का शिकार हुए लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।

कैंट के आउट्रम लाइन के निवासी नायब सूबेदार राजेश पोद्दार के अनुसार, अपरिचित नंबर से 12 मार्च को काल आई। स्वयं को कोरियर कंपनी कर्मचारी बताकर फोन करने वाले ने बात की, एवं 5 हजार रुपये बातों में फंसाकर निकाल लिए। 15 मार्च को पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

दूसरी तरफ,बैंक ऑफ इंडिया में अलीगंज के मौसमबाग के रहने वाले मुस्कान खत्री का बचत खाता है। उनके अनुसार, कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन किया, एवं बातों में फंसाकर खाते से 15 हजार रुपये गायब कर दिए।

इसके अतिरिक्त जालसाजों ने इंदिरानगर के सुमन विहार अमराई गांव के निवासी विवेक कुमार शुक्ला को लिंक भेजकर 15 हजार रुपये एचडीएफसी खाते से निकाल लिए।

इंदिरानगर के वैशाली एन्क्लेव के निवासी अतुल कुमार सिंह के अनुसार,14 मार्च को एक अपरिचित कॉल आई, फोन करने वाले ने बातों में उलझाकर आईसीआईसीआई खाते से 4 लाख रुपये कई बार में गायब कर दिए। 

इसके अतिरिक्त गाजीपुर के सेक्टर-सी इंदिरानगर क्षेत्र में रहने वाले विपुल पांडेय के पास इंस्टाग्राम पर निवेश के संबध में एक मैसेज आया था। जिसके पश्चात जालसाज ने निवेश के नाम पर 30 हजार रुपयों की जालसाजी की है।

ये भी पढ़े

लखनऊ में आरएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नकल करते पकड़ी गयी थी छात्रा, प्रिंसिपल एवं टीचर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप

1 thought on “Lucknow Samachar: साइबर जालसाजों ने 5 लोगों के खातों से गायब किये 4.60 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज।”

Comments are closed.