लखनऊ में आरएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नकल करते पकड़ी गयी थी छात्रा, प्रिंसिपल एवं टीचर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 17 मार्च 2023: लखनऊ के सर्वोदयनगर में स्थित RLB कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे के भीतर फांसी के फंदे से लटके हुए उसकी लाश पायी गयी। स्कूल में छात्रा नक़ल करते हुए पकड़ी गयी थी। 

इस सम्बन्ध में पिता ने खुदकुशी हेतु प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए कालेज के प्रिंसिपल एवं टीचर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। तथा कालेज प्रबंधन के अनुसार, पेपर के पश्चात घरवालों को छात्रा को सौंप दिया गया था ।

 आरएलबी में थी 11वीं की छात्रा 

रेडियो पुलिस कॉलोनी में रहने वाली ईशा यादव (18) सर्वोदय नगर स्थित आरएलबी में 11वीं की छात्रा थी। उसके पिता प्रदीप वायरलेस में सब इंस्पेक्टर हैं। प्रदीप के अनुसार, ईशा का मंगलवार को अंग्रेजी का पेपर था। उनके पास लगभग 12 बजे काल आयी कि, नकल करते हुए उनकी पुत्री पकड़ी गयी है। एवं उन्हें स्कूल बुलाया गया। जिस पर पत्नी प्रेमलता को प्रदीप ने स्कूल भेजा।

माँ काफी देर तक बाहर खड़ी रहीं

प्रेमलता के अनुसार, स्कूल पहुचने पर वह काफी देर तक बाहर खड़ी रहीं, क्योंकि गेट के अंदर जाने को नहीं मिला। इसकी  सूचना उन्होंने पति को दी, प्रदीप किसी तरह डयूटी से निकलकर स्कूल पहुंचे। उन्होंने देखा कि, एक स्टूल पर बैठकर ईशा क्लास के बाहर पेपर दे रही है। उन्हें स्कूल प्रबंधन ने नकल वाली बात की जानकारी दी। इसके पश्चात घर वाले पुत्री को अपने साथ ले आये। ईशा को काफी देर तक पिता ने समझाया। इसके पश्चात वह पुनः ड्यूटी पर चले गए।

पिता के प्रति किये गये दुर्व्यवहार से काफी दुखी थी छात्रा

घरवालों का आरोप है कि, स्कूल प्रबंधन ने छात्रा एवं पिता के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिससे ईशा बहुत दुखी हुई थी। पिता के अनुसार, स्कूल से पुत्री को घर लेकर आया तो वह बहुत चुपचाप थी। कुछ भी नही बोल रही थी। मैंने एवं पत्नी ने  बहुत समझाया कि, अब दुबारा से ऐसा ना करे। फिर उसने कमरे में जाकर सोने का बहाना किया, लेकिन शाम को पुत्री ने दुपट्टे से पंखे में लटकर फांसी लगा ली। मां जब शाम को उसे जगाने गई तो पुत्री की लाश देखकर अचंभित रह गयी। 

महानगर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। कहा जा रहा है कि, ईशा ने अपनी बहन काजल से माता पिता को खुश रखने की  बात यह कदम उठाने से पूर्व कही थी।

प्रिंसिपल एवं अध्यापकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्रदीप का आरोप है कि, प्रिंसिपल एवं अध्यापक ने पुत्री को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी है। इससे दुखी होकर उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर प्रिंसिपल रंजना सिंह एवं अध्यापकों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार, एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, इस केस में असलियत सामने लाने के लिए प्रदीप ने सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने की बात कही है।

ये भी पढ़े

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले गैंग के मुखिया को एटीएस ने मुंबई से किया गिरफ्तार, टेलीफोन एक्सचेंज से संबंधित उपकरण बरामद

 

अब कम जनसंख्या वाले शहरों में भी बनाई जाएँगी आवासीय कालोनी, 12.5 एकड़ क्षेत्रफल में बनेंगी आवासीय कालोनियां

2 thoughts on “लखनऊ में आरएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नकल करते पकड़ी गयी थी छात्रा, प्रिंसिपल एवं टीचर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप”

Comments are closed.