लखनऊ 23 दिसम्बर 2022: बीबीडी के डायरेक्टर सलमान बेग की पुत्री जेबा से 25 हजार की जालसाजी का प्रकरण प्रकाश में आया है। यह जालसाजी शो प्रारूप (सिनॉप्सिस) व पीपीटी प्रजेंटेशन बनाने के नाम पर एमले कंपनी के डायरेक्टरों व पीएचडी काउंसलर द्वारा की गयी। पुलिस ने 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह के अनुसार, सलमान बेग ने जानकारी दी कि ,5 जून को कंपनी को 25 हजार का एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट किया था। तय हुआ था कि 21 जून से पूर्व समस्त अभिलेख जाँच कराके दे देंगे। अनेकों बार वार्ता करने के पश्चात भी कंपनी ने कवालिटी की जाँच कराकर अभिलेख उपलब्ध नही कराये।
आरोप है कि कंपनी के पीएचडी काउंसलर सीआरएम शशि भूषण शाह,डायरेक्टर गीतेश गुप्ता, विनीता गुप्ता, राकेश गुप्ता व सहायक कर्मचारी रवनीत कौर ने इस प्रकार से अन्य लोगों से भी जालसाजी की है।