लखनऊ 23 दिसम्बर 2022: आशियाना के अंबिका विहार में तीव्र गति की कार से कुचलकर कुत्ते के दो बच्चों की मृत्यु हो गई। इस सम्बन्ध में पशु प्रेमी व वकील मुकेश त्रिपाठी ने थाने में तहरीर दी। आरोप है कि ड्राइवर ने सोच समझकर कुत्ते के बच्चों को को कुचला है।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कार क्षेत्र के डॉ. रजत भटनागर की है। वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। हालाँकि पशुओं को प्रताड़ित करने के अंतर्गत आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, वृंदावन सेक्टर-5 के रहने वाले वकील मुकेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि, 8 दिसंबर को सेक्टर-जे स्थित अंबिका विहार कॉलोनी में दोपहर लगभग 2 बजे एक कार रुकी। ड्राइवर ने देखा की रोड पर कुत्ते के साथ उसके 3 बच्चे बैठे हैं, परन्तु ड्राइवर ने सोच समझकर कुत्ते के बच्चों पर कार चढ़ा दी।
इसी समय कुत्ते का एक बच्चा और उसकी मां रोड की ओर दौड़ते हुए चले गये, एवं 2 बच्चे गाड़ी के नीचे आ गए। एक बच्चे ने तड़फते हुए दम तोड़ दिया, और दूसरा बच्चा कार में घसीटता चला गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते के बच्चों को दफनाया था।
सीसीटीवी कैमरों की जाँच में पता चला कि कार ड्राइवर 2 बार वहां से निकला था। पहली बार किनारे से गुजरा था और दूसरी बार सोच समझकर बच्चों के ऊपर कार चढ़ा दी थी। शिकायत के पश्चात पुलिस ने बुधवार रात्रि में मुकदमा दर्ज कर लिया।