लखनऊ 29 अक्टूबर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यूपी चुनाव-2022 को ध्यान में रखते हुवे लखनऊ से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यकताओं ने संकल्प लिया है कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी 300 से अधिक सीटें लेकर आएगी।
सीएम योगी ने पूरे किए 90 फीसदी वादे:
अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी घोषणापत्र के 90 फीसदी वादे पूरे किए है, और दो महीने में बचे हुए वादे भी पूरे किए जाएंगे ताकि जनता मानें कि बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में देश के सबसे ज्यादा युवा हैं। 53 फीसदी युवा हैं, जिन को पार्टी से जोड़ा जाना चाहिए। गरीब, महिलाओं, दलित और पिछड़े को जोड़ना चाहिए।
शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं, जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं।
भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत:
लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल में अमित शाह ने ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ नारे के साथ भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग जब कमल का झंडा और नारा लेकर चल पड़ते हैं तो विपक्षी दलों के दिल दहल जाते है।
शाह ने कहा, ‘‘यह चुनाव भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है। दीपावली के बाद चुनाव तेजी पकड़ेगा और समर्पण दिखाते हुए चुनावी अभियान में तेजी के साथ जुटें।’’
भाजपा सरकार ने यूपी को पहचान दिला ने का काम किया : शाह
विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि 2014, 2017 और 2019 के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान शुरू किया था और 2022 के चुनाव का श्रीगणेश आज के सदस्यता अभियान से कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गौरवमयी अतीत और भगवान राम एवं कृष्ण की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान कैसा था लेकिन 2017 के बाद भाजपा ने उप्र को पहचान दिलाने का कार्य किया और प्रदेश को बहुत आगे ले जाने का कार्य किया। भाजपा ने पहली बार सिद्ध किया कि सरकारें परिवार के लिए नहीं होती है, सूबे के सबसे गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है।
यूपी में 2022 चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा:
लखनऊ में अपनी रैली में शाह ने साफ कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाइए। इस ऐलान से अमित शाह ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पार्टी का रुख साफ कर दिया। अमित शाह ने कहा कि योगी ने 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं। अपराध पर सख्ती का परिणाम है कि आज यूपी में बाहुबली ढूंढे नहीं मिल रहे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक की सारी अटकलों को खारिज कर बता दिया की बीजेपी के और से योगी आदित्यनाथ ही अगले सीएम होंगे।