एलडीए(LDA) के पार्क अब रंग-बिरंगे फूलों से होंगे गुलजार

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

एलडीए(LDA) के पार्क अब जल्द ही रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार हो जायेंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान(NBRI) के साथ एमओयू साइन कर लिया है। इसके तहत एनबीआरआई चरणबद्ध तरीके से एलडीए के पार्कों में फ्लोरिकल्चर का काम करेगा। आकर्षक फूल पौधे लगाए जायेगे, जो न सिर्फ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे बल्कि इससे पार्कों में पक्षियों और तितलियों की संख्या में भी इजाफा होगा।

एनबीआरआइ के साथ  एमओयू(AMU) साइन:

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार के अनुसार प्राधिकरण के पार्कों के सुन्दरी करण के क्रम में एनबीआरआइ के साथ यह एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत पार्कों में सजावटी व आकर्षक फूलों की खेती के साथ ही अन्य उपयोगी पौधों की विविधिता बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

कौन से पार्क पहले होंगे गुलजार:

प्रथम चरण में जनेश्वर मिश्र पार्क तथा बाद में रिवर फ्रंट, ईको गार्डेन समेत लविप्रा के अन्य जोनल पार्कों में एनबीआरआई के सहयोग से पार्क के सुन्दीकरण का कार्य कराया जाएगा। इस कार्य से पार्कों में आने वाले पर्यटकों को तो प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही पक्षियों और तितलियों की संख्या में भी वृद्धि होगी, जोकि पर्यावरण प्रेमियों को लुभाने का कार्य करेगी। एमओयू में हुए समझौतों के अनुसार एनबीआरआइ द्वारा विविध प्रकार के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा पार्कों के रख-रखाव करने वाले विभागीय कर्मचारियों को भी एनबीआरआइ के वैज्ञानिकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।