अब घर पर उपलब्ध होगा सस्ता आलू,प्याज, खोले जायेगे 200 रिटेल काउंटर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आलू, प्याज़ व टमाटर आदि के मूल्यों में हो रहे अत्यधिक वृद्धि को ध्यान में रखते हुवे जिलाधिकारी(DM) श्री अभिषेक प्रकाश सख्त हो गए है, जिसके बाद आज जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में सब्ज़ी व्यापारियों और आढ़तियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि व्यापारियों द्वारा अनावश्यक रूप से फल और सब्ज़ियों का भंडारण न किया जाये।

सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी का निरीक्षण:

बैठक के बाद जिलाधिकारी ने सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी का निरीक्षण किया। मंडी पहुच कर जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। मंडी में जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों/आढ़तियों से भी वार्तालाप किया गया और निर्देश दिया गया कि अनावश्यक रूप से सब्ज़ियों के मूल्य में वृद्धि नही की जाए।

200 रिटेल काउंटर खोले जायेगे:

बैठक में जिलाधिकारी ने फलो व सब्जियों के मूल्य में हो रहे लगातार वृद्धि को देखते हुवे निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण शहर के किये  200 उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से आवश्यक सब्ज़िया तथा आलू, टमाटर, प्याज़ की बिक्री उचित मूल्य पर मुहैया कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि उचित दर विक्रेताओं की सूची इस प्रकार से बनाई जाए कि सम्पूर्ण शहर को कवर किया जा सके, कोई भी क्षेत्र छूट न पाए।

वैन के माध्यम से सप्लाई की जाये:

जिलाधिकारी ने 200 राशन की दुकानों के अतिरिक्त लखनऊ के नागरिको की सुविधा को ध्यान में रखते हुवे आलू, प्याज़, टमाटर आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिय नगर निगम के द्वारा 15 मोबाईल वैन व अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति के द्वारा 10 वैन तत्काल उपलब्ध कराने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त 25 वैन 110 वार्डो में जाती रहे। प्रत्येक 4 वार्ड में एक वैन के द्वारा आवश्यक सब्ज़ियों व फल की बिक्री को सुनिश्चित कराया जाएगा।