लखनऊ में बंद पड़ी लग्जरी अनुबंधित स्कैनिया-वाल्वो बसें अब फिर चलने लगेगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ में बंद पड़ी लग्जरी अनुबंधित स्कैनिया-वाल्वो बसों को फिर से चलाया जायेगा। अनुबंध की नई शर्तों के साथ इन लग्जरी सेवाओं के साथ साधारण अनुबंधित सेवाओं को भी संचालन का अवसर मिलेगा। कोरोना के समय में इनका संचालन रोक दिया गया था।

अनुबंध के नियमों में छूट:

परिवहन निगम बोर्ड ने ‘हाई एंड वातानुकूलित बस योजना-2021’ तैयार कर ली है। अनुबंध में नियमों को थोड़ा छूट करते हुए करीब दो साल के बस संचालन को और बढ़ा दिया गया है, जिससे लग्जरी सेवाओं के जल्द शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इससे दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, जयपुर, उत्तराखंड राज्य समेत कई अन्य प्रांतों के रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलाने वाली है।

नई योजना की शर्तें:

नई योजना के अनुसार साधारण और मिड सिगमेंट और साधारण बसों की संचालन की समय सीमा पहले दस साल थी, अब इसे बढ़ाकर 12 वर्ष कर दिया गया है। वहीं हाई-एंड-वातानुकूलित बसों (वाॅल्वो, स्कैनिया) की अवधि आठ साल को बढ़ाकर दस वर्ष कर दिया गया है। यही नहीं पूर्व में संचालित हो रही जिन बसों का अनुबंध खत्म हो गया है उन्हें पुन: अनुबंधित किए जाने के लिए ‘हाई एंड वातानुकूलित बस योजना-2021’ लाया गया है। इससे बस आपरेटरों को लाभ होगा और वे अपनी बसों को जल्द चलाना शुरू कर देंगे

बस आपरेटरों की बुलाई बैठक बुलाई गयी:

लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि एमडी के निर्देश और बोर्ड की गाइड लाइन के बाद सप्रू मार्ग आरएम कार्यालय में बैठक बुलाई है। अगर बसें तैयार हैं तो दीपावली पर्व पर उनके संचालन की तैयारियों की रूपरेखा तय की जा सकती है।

उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए हम सभी तरह से प्रयास कर रहे हैं। नियमों में थोड़ा छूट करते हुए नई अनुबंध योजना को जारी कर दिया गया है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द यात्रियों को रोडवेज की इन अनुबंधित एसी बसों का लाभ मिल सके।