आलमबाग इलाके में चंदरनगर पेट्रोल पंप के पास देर रात रेस्टोरेंट संचालक जसविंदर सिंह उर्फ़ रोमा को किसी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रेस्टोरेंट मालिक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेस्टोरेंट संचालक की हालत नाजुक:
ट्रामा में भर्ती रेस्टोरेंट संचालक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार थी। डाक्टरों ने जसविंदर का आपरेशन करने के लिए कहा है। बदमाशों ने एक गोली सीने के पास और दूसरी पेट में मारी थी। गोली लगने से जसविंदर मौके पर ही धरासाई हो गए थे।
ग्राहक ने ही गोली मारी:
पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाला आरोपी ग्राहक है। वह अकसर जसविंदर की दुकान पर खाने-पीने का सामान खरीदने आता था। उस दिन भी वो दोनों बाइक से पहुंचे थे। जसविंदर दुकान के बाहर खड़े थे उनके बीच कुछ बात हुई बाद में नोकझोंक हुई उसके बाद बाइक सवार ने उन्हें गोली मार दी थी। घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे में दोनों बदमाशों की फुटेज पुलिस को मिल गई है।
जांच के चार टीमें बनी:
घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे में दोनों बदमाशों की फुटेज पुलिस को मिल गई है। इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि डीसीपी के निर्देश पर सर्विलांस, क्राइम टीम समेत चार टीमें बदमाशों की तलाश में गठित की गई हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग रहे बदमाशों ने दहशत फैलाने के उदेश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग भी की थी.