लखनऊ सहित 4 शहरों के फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर ख़रीदे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 21 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की अनेक योजनाओं के लखनऊ, आगरा, मेरठ एवं गाजियाबाद के फ्लैट कहीं से भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आवास विकास के आयुक्त रणवीर प्रसाद ने मंगलवार जनता की सहायता हेतु पहले आओ, पहले पाओ योजना का शुभारंभ करते हुए अपग्रेड वेबसाइट को शुरु किया। उन्होंने बताया कि खरीदार अब किसी व्यक्ति की दखलंदाजी नहीं चाहते, इसलिए वेबसाइट www.upavp.in के द्वारा जनता अब ऑनलाइन पंजीकरण कर सरलता से फ्लैट खरीद सकते हैं। उनको ऑनलाइन फ्लैट सम्बन्धी जानकारी के अतिरिक्त यूनिट प्लान भी  उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही खरीदार के द्वारा कीमत का 10 % पेमेंट करने के पश्चात उसी दिन फ्लैट के आवंटित होने का मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा और ई-मेल पर उसका आवंटन पत्र। जो खरीदार 60 दिन में पेमेंट कर देंगे तो उनको शुल्क में 10% की छूट भी दी जाएगी। 4 शहरों में कुल फ्लैट अनुमानित 10 हजार एवं लखनऊ में 3300 हैं। आयोजन में अपर आयुक्त उदयभान त्रिपाठी, सचिव नीरज शुक्ला, उप आवास आयुक्त प्रफुल्ल त्रिपाठी, मुख्य अभियंता डीवी सिंह, वित्त नियंत्रक धर्मेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

जीएसटी नहीं देना होगा 

आवास आयुक्त ने बताया कि, होम लोन के द्वारा फ्लैट खरीदने वालों को किस्तों में पेमेंट एवं अन्य विकल्प भी  उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हम आपूर्ति और मांग के अनुसार किसी भी आवंटी को एक से ज्यादा फ्लैट भी बेचेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे समस्त फ्लैट बिक्री हेतु तैयार हैं, जिस पर कोई जीएसटी भी नहीं लिया जायेगा। 

 कीमती होंगे फ्लैट

आवास आयुक्त ने बताया कि ,ये फ्लैट सस्ते नहीं होगे। कुछ वक़्त पश्चात इनके दामों में वृद्धि की जाएगी जिससे  फ्लैट कीमती होंगे। वैसे, योजनाओं में सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है,जिससे खर्च में वृद्धि होगी।