लखनऊ 21 दिसम्बर 2022: भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत मंगलवार को चंदौली के 9 वर्ष पुराने आवास घपले में अंबेडकरनगर के एसडीएम को हिरासत में लिया गया। एवं गोंडा में कार्य में लापरवाही और मरीजों से सुविधा शुल्क लिए जाने की शिकायत के पश्चात उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दो डॉक्टरों सहित 6 स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं।
वास्तव में चंदौली नगर पंचायत में 2011 में अधिकारियों ने अपने सम्बन्धियों और रिश्तेदारों के अतिरिक्त कर्मचारियों को 40 कांशीराम आवास आवंटित किये थे। इस सम्बन्ध में इलाके के चंद्रमोहन सिंह ने 2013 में चंदौली थाने में केस दर्ज कराने के अतिरिक्त ही उच्च न्यायालय में जनहित अपील दायर की। इसके पश्चात उच्च न्यायालय से चंदौली के एसपी को हाजिर कर मुकदमें में 11 आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट निकाला गया।
इस सम्बन्ध में चंदौली पुलिस ने सोमवार को चंदौली के पूर्व ईओ राजेंद्र प्रसाद को बलिया जनपद के रसड़ा नगर पालिका से हिरासत में लिया। इसके पश्चात आवास आवंटन के वक़्त नायब तहसीलदार रहे और वर्तमान में अंबेडकरनगर के भीटी के एसडीएम सुनील कुमार बरनवाल को उनके आवास से सोमवार की रात्रि में हिरासत में लिया । दोनों अधिकारियों को मंगलवार की शाम चंदौली अदालत में हाजिर किया गया। जहाँ से उन्हें वाराणसी जेल में निरुद्ध किया गया।
वहीं जिला महिला चिकित्सालय गोंडा के सम्बन्ध में अनेक प्रकार की शिकायतें शासन को प्राप्त हो रहीं थीं। उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय भी यहां अत्यधिक अनियमितताएं मिलीं थीं। जिस पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिया थे, परन्तु व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया। एवं गर्भवती महिलाओं से सुविधा शुल्क लिए जाने की शिकायतें भी प्राप्त होती रहीं। इन शिकायतों को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को दो डॉक्टरों समेत 6 स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। इसी प्रकार सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह, एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आदेश भी जारी किया है। इधर, इसी प्रकार की शिकायत पर एमएमजी जिला अस्पताल गाजियाबाद के भी एक डॉक्टर को उप मुख्यमंत्री ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार,इस सम्बन्ध में विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया है।