लखनऊ 31 दिसम्बर 2022: 69000 शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण से बाहर किये गये ओबीसी और एससी अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरक्षण के खिलाफ होने का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों ने आरक्षण की सुरक्षा हेतु सरकार के विरुद्ध आन्दोलन शुरू करने का फैसला किया है।
जीपीओ गार्डेन में पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं संरक्षक भास्कर सिंह यादव की उपस्थिति में की गयी मीटिंग में इस मसले पर रणनीति तैयार की गयी। पदाधिकारियों ने बताया कि, सरकार के व्यव्हार से अभ्यर्थी परेशान हैं। ओबीसी व एससी अभ्यर्थी अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
महासचिव सुमित यादव एवं उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि, सरकार सभी नियुक्तियों में पिछड़ा तथा दलितों का आरक्षण धीरे-धीरे निकाय चुनाव के समान समाप्त कर रही है। इसलिए समस्त पिछड़ों एवं दलितों को आरक्षण सुरक्षित करने हेतु सामने आना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि, जो भी पार्टी उनका सहयोग करेगी चुनाव में अभ्यर्थी उसका सहयोग करेंगे। मीटिंग में राम विलास यादव, रवि निषाद, बीपी डिसूजा, नितिन पाल और यदुवेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।