लखनऊ 31 दिसम्बर 2022: नव वर्ष के स्वागत में किये जाने वाले जलसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके संबंध में निर्देश जारी किये है। समस्त होटल, रिसार्ट व मॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि, अपने यहां आने वाले लोगों को कड़ाई से कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य कराएं।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि, समस्त आयोजकों को खुली जगहों पर जलसा करने हेतु बताया गया है। जलसे में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराना आवश्यक होगा एवं सैनिटाइजर की सुविधा करनी होगी।
होटल संचालकों से बताया गया है कि ,वे विदेश से लौटे यात्रियों की सूचना तुरंत उपलब्ध करायें, जिससे कोरोना के लक्षण होने पर परीक्षण कराया जा सके।
कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने हेतु स्वास्थ्य विभाग परीक्षण की सीमा में वृद्धि करेगा। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम में भी वृद्धि की जा रही है। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों का परीक्षण कराने के अतिरिक्त उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी होगी। अभी प्रतिदिन 800 से 1000 लोगों का परीक्षण हो रहा है। एक मामला मिलने पर 30-40 लोगों का परीक्षण कराया जा रहा है। अब 50 से 60 लोगों का परीक्षण किया जायेगा।