लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: यूपी परिवहन निगम ने 5 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इनमें 1 परिचालक और 4 चालक शामिल है। नौकरी प्राप्त होने के पश्चात ये लापता हो गए थे। जिसके कारण लखनऊ परिक्षेत्र के अवध बस डिपो में नियुक्त 1 परिचालक और 4 चालक को नौकरी से निकाल दिया गया।
अवध डिपो के एआरएम गोपाल दयाल ने कहा कि, समस्त संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश निकाल दिया गया है। यह लोग बिना सूचित किये ड्यूटी से लापता हुए थे। नई नियुक्ति के स्थान पर कार्य भार ग्रहण नहीं करना और यात्रियों से दुर्व्यवहार करने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर यह कार्यवाही हुई है।
इनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही
परिवहन विभाग में नियुक्त परिचालक उमेश कुमार, चालक राजन कुमार, सूरज पाल सिंह, जयचंद, दीपक पाठक पर कार्य में लापरवाही करने एवं आदेशों को न मानने के संबंध में संविदा खत्म करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।