एकेटीयू : 1 जनवरी 2023 तक परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढाई।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: एकेटीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों के मददेनजर एक बार पुनः फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। विवि प्रशासन के अनुसार अब विधार्थी 1 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। एवं सेमेस्टर परीक्षा की निर्धारित की गयी फ़ीस जमा करने की तारीख भी 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। वैसे अभी परीक्षाएं 4 जनवरी से ही सुनिश्चित हैं।

विवि प्रशासन की तरफ से शीघ्रता के साथ सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम तो निर्धारित कर दिया था परन्तु  इसकी तैयारियां पूर्ण नहीं हुयी थीं। इस कारण से विधार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हो रही थी। चैलेंज इवैलुएशन का रिजल्ट भी अभी तक नहीं निकाला जा सका है। इन समस्त परेशानियों के मददेनजर परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल की तरफ से दी गयी सूचना के तहत सत्र 2022-23 के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख1 जनवरी तक बढ़ाई गई है।

कॉलेजों की तरफ से परीक्षा पूर्ण न होने की वजह से इसे बढ़ाने का आग्रह किया गया था। प्रो. पालीवाल ने कहा कि, 4 जनवरी से प्रारंभ हो रही परीक्षा के सिलसिले में कॉलेजों की तरफ से अपने यहां डिटेंड किए गए विधार्थियों  की लिस्ट 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक ईआरपी के द्वारा उपलब्ध कराने को कहा है। इसके पश्चात यह समझ लिया जाएगा कि संस्थान द्वारा कोई भी छात्र डिटेंड नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर सत्र 2021-22 के यूजी-पीजी के विषम व सम सेमेस्टर की परीक्षा के सेशनल, प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट परीक्षा के नंबर ईआरपी पर पोस्ट करने की तारीख 30 दिसंबर शाम 4 बजे तक बढ़ाई गई है।