Gomti River: गोमती नदी में डूबी कार,2 सुरक्षित बचाये गये, एक युवक और युवती की खोजबीन जारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 21 दिसम्बर 2022: गोमतीनगर रिवरफ्रंट स्थित कुकरैल नाले के निकट मंगलवार रात साढे 9 बजे कार सहित उसमे उपस्थित 4 लोग व एक कुत्ता नदी में समा गए। नदी में समाते ही दो युवकों को स्थानीय लोगों की सहायता से किसी प्रकार बाहर निकाल लिया गया। परन्तु एक युवती, युवक व कुत्ता नदी में  समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गयी। पुलिस व अग्निसमन के कर्मचारियों ने कुत्ते को मृत अवस्था में बाहर निकाला। एवं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की सहायता से एक युवती व युवक की खोजबीन की जा रही है।

यहाँ से निकल रहे पेपर मिल कॉलोनी के कुछ युवकों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो उन युवकों ने किसी  प्रकार 2 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला परन्तु अन्य 2 लोगों जिनमे नेपाल की रहने वाली मीना कुमारी (35) व मिर्जापुर के रहने वाले मुन्नु यादव को बाहर निकाल  पाए। जेसीपी ने कहा कि,  घटनास्थल पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की सहायता से दोनों की खोजबीन जारी है।

जेसीपी पीयूष मोर्डिया के अनुसार, एक कार में 4 लोग कुत्त के साथ जा रहे थे। तभी पानी की तेज धारा के कारण कार फिसल कर नदी में समा गई। घटना में नदी में समाये दो लोगों की खोजबीन की जा रही है । जेसीपी के  अनुसार,नदी से सुरक्षित निकाले गये अभिषेक व दुष्यंत ने कहा कि, प्रतिदिन कुत्ते को घुमाने आते हैं। परन्तु  आज पानी की धारा तीव्र होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर फिसलने लगी  एवं नदी में समा गयी ।