आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास ठठिया मंडी कट के निकट बुधवार की दोपहर कार का टायर अचानक फट जाने से कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार पर सवार लखनऊ के तीन प्रापर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया।
इन्दिरानगर के है निवासी:
राजधानी के इन्दिरा नगर निवासी सिद्धार्थ पुत्र धीरेन्द्र, अमन सिंह पुत्र दीपेन्द्र सिंह व विकास सिंह पुत्र राम सिंह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते है। तीनों अपनी कार पर सवार होकर मथुरा में अपने एक मित्र की सगाई समारोह में जा रहे थे।
कार का टायर फटने से हुई घटना:
दोपहर के करीब जब उनकी कार एक्सप्रेस-वे के पास ठठिया मण्डी कट के सामने पहुंची, तो अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराकर, और फिर कार पलट गई। कार में सवार तीनों व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसेे की जानकारी पाकर यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। यहां इनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।